एकेंद्रिय जीव को आर्त-रौद्र ध्यान कैसे होता है?

150 150 admin
शंका

एक इन्द्रिय के लिए ८ आर्त और ८ रौद्र ध्यान बताएँ है। बिना मन के एक इन्द्रिय जीव निधान बंद कैसे करते हैं?

समाधान

आर्त-रौद्र ध्यान बताएँ हैं, पर आर्त-रौद्र ध्यान के चारों भेद एक इन्द्रिय में होते हैं, ये हम लोगों का कथन है। किसी सिद्धान्त ग्रन्थ में हमें यह देखने में नहीं मिला, एक इन्द्रियों में यह चारों रौद्र ध्यान होते हैं। मुख्य रूप से जो आर्त-रौद्र के भेद बताएँ हैं, मेरी राय में यह सब मनुष्यों की प्रमुखता से है क्योंकि कुछ चीजें ऐसी होती है जो देवों में भी फलित नहीं होती और कुछ नार्कियों में भी नहीं होती, कुछ तिर्यन्चों में भी नहीं होती, इसलिए इसे यथा योग्य जहाँ जितना सम्भव हो वैसा घटित करना चाहिए।

Share

Leave a Reply