हम बाँस के पेड़ से आम का वृक्ष कैसे बनें?

150 150 admin
शंका

हम बाँस के पेड़ से आम का वृक्ष कैसे बनें?

समाधान

बाँस से आम का वृक्ष बनने के लिए थोड़ा प्रयास करना होगा और सबसे पहले तो ऐसा प्रयास करना होगा कि किसी का ऐसा सानिध्य मिले की यह बाँस के पेड़ के पास कोई आम का पेड़ उग आए और उस आम के पेड़ में ही कोई ऐसी शाखा खिले जिसके भीतर आम प्रकट हो आए। बाँस के पेड़ को आम का पेड़ बनाना सीधे-सीधे सरल नहीं है, पर आध्यात्म के रास्ते को अङ्गीकार कर लिया जाए तो वह अति सरल है। 

यदि उसी बाँस के पेड़ को नष्ट होने के बाद खाद बना दिया जाए और किसी आम के पेड़ में उस खाद का प्रयोग किया जाए तो वही बाँस का पेड़ आम का पेड़ भी बन सकता है और मधुर आम फल दें सकता है। 

अपनी जितनी भी दुर्वत्तियाँ हैं उनको विनष्ट करो! उसे खाद बनाओ और सद्वृत्तियों के आम के पेड़ में उसे सींचों, तुम्हारे भीतर अच्छे गुणों के आम फलेंगे, उससे तुम अपने जीवन को तृप्त कर सकते हो और कोई दूसरे रास्ते की बात नहीं है।

Share

Leave a Reply