अपने व्यवहार और आचरण में जैनत्व कैसे दिखायें?

150 150 admin
शंका

अपने व्यवहार और आचरण में जैनत्व कैसे दिखायें?

समाधान

अपने व्यवहार और आचरण में जैनत्व दिखाने के लिए सबसे पहली आवश्यकता है, जैनत्व के प्रति अपनी निष्ठा को जगाने की। यदि आपके हृदय में जैनत्व की निष्ठा जग गयी तो आपके आचरण में भी आयेगा, आपके व्यवहार में भी आयेगा और आपके विचारों में भी जैनत्व का प्रतिबिंब दिखेगा। अपनी निष्ठा को गहरा बनाइये और तत्त्वज्ञान का आसरा लेकर आगे बढ़ने का प्रयास कीजिये।

Share

Leave a Reply