घर में यंत्रों का रख रखाव कैसे करें?

150 150 admin
शंका

घर में यंत्रों का रख रखाव कैसे करें?

समाधान

ज़रूरत से ज्यादा यन्त्र घर में न रखें।

एक बार मैं कोलकाता में था, एक ने कहा, “महाराज मेरे यहाँ बहुत सारे यन्त्र हैं, आप बतायें मैं क्या करूँ?” मैंने कहा, “यंत्रों को ज्यादा रखना नहीं चाहिए, रखो तो विनय- बहुमान से रखना चाहिए। मैं बिना यन्त्रों को देखे कुछ कह नहीं सकता।” वो लेकर आया, उसमें ३६ यन्त्र थे। जिसमें २२ यन्त्र केवल रिद्धि, सिद्धि, धन वृद्धि यन्त्र थे। वह बोला, “महाराज, हमें जहाँ जो मिल गया, हमने रख लिया कि इससे धन बढ़ेगा।” हमने कहा, “इससे धन बढ़ता है, तो हमको बता दो, हम तो सबको बटवा देंगे!”

इसमें बहुत ज्यादा व्यामोह में नहीं पड़ना चाहिए। यदि यन्त्र है उनकी आप शुद्धता रख सकें तो इन यन्त्रों को रखें। जिन यन्त्रों में देवी देवता का अधिष्ठान हो, उन यन्त्रों अपने घर में भूलकर मत रखें। जो यन्त्र वीतरागता के पोषक हैं, यदि आप उन्हें रखते हैं तो विनय के साथ रखें। यदि विनय और शुद्धि की सम्भावना नहीं है तो, यदि मन्दिर की समिति मान्य करे तो, मन्दिर में समर्पित करें अन्यथा किसी विद्वान् से परामर्श करके उसका विधि पूर्वक विसर्जन करें।

Share

Leave a Reply