क्या मन्दिर जाने के लिए वाहन का उपयोग उचित है?

150 150 admin
शंका

मेरे घर से मन्दिर दूर है और हम घर से मन्दिर जाने में कार का प्रयोग करते हैं, तो जीव हिंसा होती है। मन्दिर जाने से पुण्य मिलता है और गाड़ी के संचालन का पाप मिलता है, तो क्या करें?

समाधान

मैं आपको सलाह देना चाहता हूँ कि यदि आप अन्य कार्यक्रम के लिए गाड़ी का प्रयोग करते हैं, तो मन्दिर के लिए गाड़ी के प्रयोग में संकोच मत कीजिए। अगर तुम्हारे गाड़ी के प्रयोग का ही त्याग है, तो घर बैठे धर्म ध्यान कर लीजिए, कोई बुराई नहीं है। आप बाजार जाने के लिए, मित्रों के यहाँ जाने के लिए और किसी समारोह में सम्मिलित होने के लिए वाहन का प्रयोग करते ही हैं, तो भगवान के पास जाने में क्यों संकोच करें? वहाँ जायेंगे तो कुछ पुण्य का उपार्जन ही होगा, नुकसान नहीं होगा।

Share

Leave a Reply