शंका
मरने के बाद पूर्वजों की फोटो पर फूलों की माला पहनाकर रखना कहाँ तक उचित है?
समाधान
आपके पूर्वज आपके लिए श्रद्धा के पात्र हैं। उस पर माला पहनाने की एक परम्परा इसलिए भी है कि उन की तस्वीर पर माला पहना दी यानि वो दिवंगत हो गये। जीवित व्यक्ति की तस्वीर पर कभी माला नहीं पहनाई जाती है। आप अपने गृहस्थों के ऊपर श्रद्धा के भाव से माला पहनाते हैं, चूंकि वो आपके पूर्वज हैं, वो आपके आदर्श हैं।
पूज्यता का भाव अलग होता है और श्रद्धा का भाव अलग होता है। अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा होती है और देव – गुरु के प्रति भक्ति होती है। इसको करने में आगम में कोई हानि नहीं है। लेकिन मुनिराजों की तस्वीर पर कभी माला मत पहनाना। यह सही नहीं है।
Leave a Reply