यमराज कोई देव है या कोरी परिकल्पना?

150 150 admin
शंका

यमराज कोई देव है या कोरी परिकल्पना?

समाधान

यमराज एक लोक ख्याति है, यमराज का मतलब है मौत! और मौत से लोगों को डर रहता है, तो ये कल्पना बना दी कि कोई यमराज है वह आकर के ले जाएगा।

जैन धर्म में मृत्यु का कोई देवता नहीं, ऐसा कोई यम नहीं जिसके पास हमारा पूरा लेखा-जोखा होता हो और जो हमें उसके अनुरूप दंडित या पुरस्कृत करता हो। आयु के सद्भाव तक जीवन रहता है और आयु के क्षय से मरण होता है। इस दृष्टि से कोई यमराज है, ऐसा मत समझना। यह लोक ख्याति में यम कह दिया जाता है, यम का अर्थ ही मौत है। ये यम, यमराज या मौत सब एकार्थक समझना चाहिये।

Share

Leave a Reply