आगम में तेरह पंथ और बीस पंथ दोनों कब से प्रचलित हैं?

150 150 admin
शंका

आगम में तेरह पंथ और बीस पंथ दोनों कब से प्रचलित हैं?

समाधान

हम न तेरह पंथ की बात करें, न बीस पंथ की बात करें, आगम पंथ की बात करें।  यह पंथों में उलझने और भटकने में कोई सार नहीं है। न मेरा तेरह पंथ है, न बीस पंथ, मेरा आगम पंथ है। जो अहिंसा और वीतरागता को पुष्ट करे, वही हमारा पंथ है। हम उसे ही देखें और इसके अलावा कुछ न करें। 

अपने विचार और विवेक का प्रयोग करें। जिसमें हिंसा दिखती हो आप उस कार्य से दूर रहें और जिससे अहिंसा पलती हो उसे भूल कर भी न छोड़ें।

Share

Leave a Reply