बच्चों का क्या लक्ष्य होना चाहिए?

150 150 admin
शंका

बच्चों का क्या लक्ष्य होना चाहिए?

समाधान

हर बच्चे को जीवन का लक्ष्य अच्छा बनाना चाहिए। 

सबसे पहला लक्ष्य तो यह कि हम एक अच्छे इंसान बने। ऐसे इंसान जिससे अपने साथ अपने परिवार का, समाज का, संस्कृति का, राष्ट्र का उत्थान कर सके। एक अच्छे इंसान बनने का लक्ष्य पहला होना चाहिए। यह सबसे बड़ा लक्ष्य है। और आदमी आजकल बड़ा आदमी बनना चाहता है। संत कहते हैं बड़ा आदमी बनने की कोशिश मत करो, भला आदमी बनने का प्रयास करो। भला आदमी बनोगे बड़ा आदमी अपने आप बन जाओगे। तब पहली बार एक अच्छे इंसान बनने का लक्ष्य रखो।

दूसरी बात अपनी पढ़ाई का ध्यान रखो। पहले एक बच्चे का एक कर्तव्य होता है कि मैं पढ़ लिख कर के आगे बढ़ुँ। अच्छे इंसान को बनने का लक्ष्य बनाने में आपके अंदर सारी बातें आ जाएगी – अपने संस्कार, अपने जीवन की मर्यादायें, अपना संयम, अपने परिवार के प्रति जो दायित्व है वह सब उसमें आ जाता है। 

अच्छे इंसान बनने का लक्ष्य रखो, अपनी पढ़ाई पर अपना पूरा ध्यान दो और तीसरे क्रम में अपना लक्ष्य समाज और देश के कल्याण में जितना अच्छा कर सको वह करने का रखो। यदि एक बच्चा यह तीनों लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ता है निश्चित वह धरती का भूषण बनेगा भार नहीं।

Share

Leave a Reply