मूलनायक प्रतिमा जी के खण्डित हो जाने पर क्या करें? मूलनायक प्रतिमा किसको बनाएं?

150 150 admin
शंका

मूलनायक प्रतिमा जी के खण्डित हो जाने पर क्या करें? मूलनायक प्रतिमा किसको बनाएं?

समाधान

उ.१. देखो, प्रतिमा अगर किसी के हाथ से खंडित हो जाये, तो यह बहुत दोष का कारण है और यदि खंडित हो गई तो क्या करें? तो जिन भगवान की प्रतिमा किसी के हाथ से खंडित हुई है, अगर वह व्यक्ति सक्षम है, तो उसे अपने हाथों उन्हीं भगवान की प्रतिमा को उस वेदी में प्रतिष्ठित कर देना चाहिए। अब किसी वेदी के मूलनायक जी खंडित हो गये, तो वापस वैसे ही भगवान की नई प्रतिमा लाकर, उन्हें ही मूलनायक के रूप में स्थापित करना चाहिए।

उ.२. मूलनायक प्रतिमा जब मन्दिर बनाते हैं, उस समय यह सुनिश्चित किया जाता है कि मन्दिर किनका है। और जिन्हे उस मन्दिर का मूलनायक मानकर के प्रतिष्ठित किया जाता है, वे प्रतिमाएँ ही मूलनायक कहलाती हैं।

Share

Leave a Reply