आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों की मदद के लिए कम्पनी बनाने के लिए क्या करें?

150 150 admin
शंका

मैं एक कंपनी बनाना चाहता हूँ, ऐसे जैन बन्धु जो आजीविका से वंचित हैं, उनकी व्यावसायिक प्रशिक्षण और आर्थिक मदद देकर मदद करना चाहता हूँ। यह प्लान बहुत बड़ा है, पर करना मुश्किल नहीं है। लेकिन समस्या यह है कि एक युवा पर लोग थोड़ा कम ही भरोसा करते हैं, कृपया मार्गदर्शन करें।

समाधान

मैं सम्मेद शिखरजी में था। वहाँ मेरे पास हैदराबाद का एक आईआईटी (IIT) पास युवाओं का एक ग्रुप आया। उन युवाओं ने एक कंपनी की जॉब छोड़कर अपनी कंपनी बनाई। उन्होंने skill development (कौशल विकास) का काम किया है। जब वे युवा मेरे पास आए, तो उन्होंने बताया कि हम गाँव के बच्चों को ले जाकर छह महीने की ट्रेनिंग देते हैं। छह महीने की ट्रेनिंग के दौरान उनकी पूरी पढ़ाई-लिखाई का खर्चा उठाते हैं। कम से कम आठ हजार रुपये से उनके करियर की शुरुआत करते हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियों से उनका Tie up (सम्बन्ध) होता है और उन बच्चों को प्लेसमेंट मिलता है। यह कंपनी बहुत अच्छे तरीके से काम कर रही है। 

ऐसे लोग समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं इससे हमारी समाज को एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है और उन प्रतिभाओं को अवसर मिलता है, जो वंचित हैं। इसके लिए प्रयास करना चाहिए। इसके लिए कोई ठोस कार्ययोजना बनाई जाए और उसे यथाशीघ्र क्रियान्वित कर समाज को आगे बढ़ाने में मदद की जाए।

Share

Leave a Reply