प्रतिमाओं को विषम संख्या में रखने का चलन क्यों?

150 150 admin
शंका

प्रतिमाओं को विषम संख्या में रखने का चलन क्यों?

समाधान

पहली बात नंदीश्वर द्वीप, अकृत्रिम चैत्यालयों में सम संख्या नहीं, १०८ हैं। एक, शून्य और आठ को जोड़ें तो नौ आता है, नौ विषम संख्या है। 

पंचमेरू में अस्सी जिनालय हैं, हर जिनालय में १०८ प्रतिमाएँ हैं, चारों कोनों में चार हैं, बहुत लंबा-चौड़ा क्षेत्र है, तो उसमें वास्तु का दोष नहीं रहता है, वह योजनों में है। 

अब रहा सवाल की विषम संख्या में ही प्रतिमा रखने का चलन क्यों? जहाँ तक मैंने पढ़ा है, किसी प्रतिष्ठा ग्रन्थ में आज तक मुझे देखने को नहीं मिला कि ‘प्रतिमाएँ विषम संख्या में ही होनी चाहिए’। अगर आप मुझसे पूछो कि विषम संख्या में क्यों रखें? तो कहना चाहूँगा कि इसलिये प्रतिमा विषम रखो ताकि ऐसा लगे कि ऊन है, जब कभी भी धार्मिक कार्य करो, ऊन करो, मन में सदा बना रहे कि मेरा काम अभी ऊन है, मुझे पूर्ण करना है, आगे पूर्ण करुंगा इसलिये विषम रखो, सम मत रखो।

Share

Leave a Reply