क्षेत्रपाल जी के बगल में उल्टा सातिया क्यों बनाते हैं?

150 150 admin
शंका

क्षेत्रपाल जी के बगल में उल्टा सातिया क्यों बनाते हैं?

समाधान

जो बनाते हैं, उल्टा-सीधा करते हैं, उनसे पूछो। ये उल्टा-सीधा करने का काम है। ये अन्ध विश्वास है। आपने एक बात कभी ध्यान से देखी है कि वे लोग पूरी दीवार खराब कर देते हैं। मैं एक बार एक मन्दिर में बैठा था। उल्टे-सीधे सातिए बने हुए थे, यहीं चोपड़ा कुंड की बात है। मैंने अपने साथ के लड़कों से कहा कि इनकी गिनती करो। उल्टे ज़्यादा हैं कि सीधे ज़्यादा हैं। आपको सुनकर आश्चर्य होगा। बच्चों ने गिना कि उल्टे ९७ थे और सीधे ३७। ये क्या है? ये मन्नत / मनौती और इस तरह की क्रियाएँ करना एक प्रकार का अन्धविश्वास है। जैन धर्म की दृष्टि से सर्वथा विरुद्ध है। ऐसे थोथले विश्वासों में कभी नहीं फंसना चाहिए।

Share

Leave a Reply